December 24, 2024

CG में हनीट्रैप गैंग सक्रिय.. हर दिन हो रही लड़कियों की सप्लाई, कई लखपति फंसे, अब फूटा मामला

0
honey_trap

Honey Trap Case In Balodabazar: बलौदाबाजार जिला बनने के बाद यह अपराध की दुनिया में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। बड़े-बड़े शहरों की तरह यहां भी कारोबारियों, अफसरों को हनीट्रैप में फंसाया जा रहा है। इसका हाल ही में भंडाफोड़ हुआ जब दो लोग अपनी शिकायत लेकर पुलिस के सामने आए।

Chhattisgarh Honey Trap: बलौदाबाजार जिला बनने के बाद यह अपराध की दुनिया में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। बड़े-बड़े शहरों की तरह यहां भी कारोबारियों, अफसरों को हनीट्रैप में फंसाया जा रहा है। इसका हाल ही में भंडाफोड़ हुआ जब दो लोग अपनी शिकायत लेकर पुलिस के सामने आए।

उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें लड़की सप्लाई की थी। उनके साथ वे एक कमरे में गए। कुछ ही देर में नकली पुलिसवाले आ गए। फंसाने की धमकी देने लगे। इस रैकेट ने 2 लोगोें से ही 25 लाख रुपए की ठगी की है। अनुमान लगाया जा रहा है कि और भी लोग इस रैकेट के शिकार हुए होंगे, जो बदनामी के डर से सामने नहीं आ रहे हैं।

बलौदाबाजार में बीते कुछ महीनों से एक संगठित गिरोह लोगों को हनीट्रैप के जाल में फंसाकर ठगने का काम कर रहा था। थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा भयादोहन कर, झूठे मामले में फंसाने की धमकी देते हुए, लाखों रुपए की वसूली करने वाले इन आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। थाना सिटी कोतवाली में प्रकरण की जांच में पीड़ित पक्ष से विस्तृत पूछताछ की गई है। जिसमें यह तथ्य सामने आया कि मुख्य सरगना मोंटी उर्फ प्रत्यूष मरैया, दुर्गा टंडन, शिरीष पांडे, महान मिश्रा व अन्य आरोपियों द्वारा महिलाओं को पीड़ितों के घर में भेजा जाता था। कभी वीडियो बनाकर, कभी समाज में जलील करने तो कभी पुलिस में झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर मोटी रकम उगाही की जाती थी। लोगों को डराने वे नकली पुलिस का भी इस्तेमाल करते थे। पुलिस ने मामला संज्ञान में आने पर जांच कर अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है।

आरोपियों की तलाश में कई ठिकानों पर छापे

पुलिस द्वारा अपराध से संबंधित सुसंगत साक्ष्य के संकलन के लिए विधि द्वारा विहित प्रावधान के परिपालन में सर्च वारंट जारी कर संदेहियों के निवास एवं अन्य ठिकानों में सर्च अभियान जारी किया है। प्रकरण के मुख्य सरगना दुर्गा टंडन, मोंटी उर्फ प्रत्युष मरैया, शिरीष पांडे अभी फरार हैं। दुर्गा टंडन के घर के बाहर पुलिस बल लगा दिया गया है।

प्रकरण के सरग़ना की पता तलाश के लिए पुलिस की 5 स्पेशल टीम बनाकर लगातार पतासाजी की जा रही है। अभी तक की जांच विवेचना कार्यवाही में आरोपियों द्वारा 2 पीड़ितों से भयादोहन कर लगभग 25 लाख रुपए की वसूली किए जाने का मामला सामने आया है। ऐसे प्रकरणों में अन्य पीड़ित, जिनको डराकर धमकाकर पैसा वसूली की गई है। वह भी थाना सिटी कोतवाली आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed