December 23, 2024
naxal_attack

ISIS से भी ज्यादा खतरनाक हुए नक्सली, डीजल टैंक फोड़कर 4 ट्रकों में लगाई आग,

Naxal Attack In Narayanpur: जिले के छोटेडोंगर इलाके में एक बार फिर नक्सलियों ने उत्पात मचाते हुए आमदई माइंस की लौह अयस्क से भरी चार वाहनों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया है । इसमें शनिवार की रात छोटेडोंगर थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर हाई स्कूल के पास आमदई माइंस से लोह अयस्क भरकर खड़ी 4 ट्रकों को नक्सलियों ने डीजल टैंक फोड़कर आग के हवाले कर दिया । नक्सली काफी समय से आमदई माइंस का विरोध करते आ रहे है और इससे पहले भी माइंस की वाहनों में आगजनी सहित माइंस से जुड़े लोगो की हत्या की घटना को भी अंजाम दे चुके है वही घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed