December 23, 2024

Raipur News: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों की रायपुर पुलिस ले रही क्लास, जो टेस्ट में पास उनका जुर्माना होता है माफ

0
25_03_2024-raipur_traffic_police_class_2024325_143058

Raipur Traffic Police Class: रायपुर यातायात पुलिस ने ली 26 क्लास, 1350 वाहन चालकों में से 128 ने दिए सही जवाब, 70 हजार जुर्माना माफ।

रायपुर। यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों की रोज पुलिस टीम पाठशाला में क्लास ले रही है। पिछले तीन दिनों में पुलिस ने 26 क्लास लेकर 1350 ऐसे वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया।इस दौरान नियमों से संबंधित पूछे गए सवाल का सही जवाब देने वाले 128 वाहन चालकों का करीब 70 हजार रुपये का जुर्माना माफ कर इस वायदे और शपथ दिलाकर छोड़ा गया कि दोबारा नियमों का उल्लघंन नहीं करेंगे। साथ ही इनसे संकल्प पत्र भी भरवाया गया। वहीं गलत जवाब देने वाले वाहन चालकों की दोबारा क्लास ली गई।

रायपुर शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित, सुरक्षित बनाने वाहन चालकों को जागरूक करने का काम पुलिस ने शुरू किया है। एसएसपी संतोष सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस विभिन्न चौक-चौराहे से यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले चालकों को पकड़कर उनका चालान काटने के बजाए वहीं पर पाठशाला लगा रही है।इस पाठशाला में चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ उसका पालन करने प्रशिक्षित भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed