रायपुर के भठागांव में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या, 12 से अधिक वार किए
भाठागाव BSUP कॉलोनी निवासी मोहित सोनकर की लाश इलाके भाठागाव में पड़ी मिली। हत्या का कारण अज्ञात है।
होली के दिन राजधानी रायपुर के भठागांव इलाके में एक युवक की हत्या की खबर सामने आई है। चाकू से गोदकर युवक की निर्मम हत्या की गई। पूरे शरीर पर 12 से ज्यादा वार किए गए। बताया जाता है कि भाठागाव BSUP कॉलोनी निवासी मोहित सोनकर की लाश इलाके भाठागाव में पड़ी मिली। हत्या का कारण अज्ञात है।