Chhattisgarh: लोकसभा में चुनावी घोषणओं को लेकर भाजपा-कांग्रेस ने एक-दूसरे पर कसा तंज, जुबानी जंग हुई तेज
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे भाजपा-कांग्रेस के पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। दोनों राष्ट्रीय दल के पदाधिकारी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने से नहीं चूक रहे हैं।
रायपुर। Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे भाजपा-कांग्रेस के पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। दोनों राष्ट्रीय दल के पदाधिकारी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने से नहीं चूक रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस के नेता अब चुनावी घोषणाओं को लेकर आमने-सामने हुए हैं। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर तंज कसा है कि जिसकी अपनी खुद की काेई गारंटी नहीं रही, वो जनता को गारंटी दे रही है। वहीं, कांग्रेस ने इस पर पलटवार किया है कि पांच गारंटी के आगे मोदी की गारंटी की हवा खुल गई है।
देश में सिर्फ एक मोदी की गारंटी: भाजपा
भाजपा ने कांग्रेस की पांच न्याय गारंटी को महज चुनावी सब्जबाग दिखाना करार देते हुए तंज कसा है। भाजपा विधायक मोतीलाल साहू और पुरंदर मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस की देश में कोई साख नहीं बची हैं। अब वे लोगों को पांच न्याय की गारंटी दे रही है। ये महज चुनावी सब्जबाग दिखाने के अलावा कुछ भी नही है।
झूठ परोसना कांग्रेस की फितरत में हैं। देश में सिर्फ एक ही गारंटी चलती हैं और वो मोदी की गारंटी है। इनकी गारंटी के आगे सभी की गारंटी कहीं भी नहीं टिकतीं हैं। अपने अस्तित्व की तलाश में भटक रही कांग्रेस को इस तरह के झूठे वादे नहीं करना चाहिए। सत्ता सुख भोगते-भोगते कांग्रेस के नेता यह भूल गए हैं कि लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन हैं।
उन्होंने कहा कि कभी लोकसभा में 400 सीटें जीतने वाली कांग्रेस आज दहाई के आंकड़े तक सिमट कर रह गई है। कांग्रेस के पास न कोई नीति है और न ही विकास कार्य करने की नियत। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ही नितियों का ही असर है कि आज हम विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं। बहुत जल्द तीसरे पायदान पर भी पहुंच जाएंगे। देश विश्व गुरु बनेगा क्योंकि लोग यह अच्छी तरह से जानते हैं कि मोदी जो कहते हैं, उसे जरूर पूरा करते हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री का कांग्रेस मुकाबला नहीं कर पाई तो भ्रष्टाचारियों को साथ लेकर आइएनडीआइए गठबंधन बना लिया। सारे विरोधी एक हो गए और इनके गठबंधन में ही कुर्सी को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। लोकसभा चुनाव की तिथियां घोषित हो चुकी हैं लेकिन बहुत से राज्यों में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की घोषणा नही की है।