CG BREAKING : सरकार से बातचीत को लेकर नक्सलियों का सामने आया बयान, कहा – डिप्टी CM हमारी शर्तों पर सीधा जवाब नहीं दे रहे
CG BREAKING : जगदलपुर में नक्सलियों की दण्डकारण्य स्पेशल ज़ोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा लगातार बयान जारी कर वार्ता के लिए तैयार होने की बात कर रहे हैं, लेकिन नक्सलियों के द्वारा पूछे जा रहे सवाल का विजय शर्मा सीधा जवाब नहीं दे रहे हैं।
दरअसल उन्होंने नॉट जारी कर कहा कहा है कि हम सरकार से बातचीत को तैयार हैं लेकिन सरकार पहले हमारी शर्तों को माने. विकल्प ने अपने पत्र में डिप्टी CM पर भी निशाना साधा है. पत्र कहा गया है कि डिप्टी सीएम लगातार वार्ता की बात तो कर रहे हैं. लेकिन हमारी शर्तों पर वे सीधा जवाब नहीं दे रहे हैं. ऐसे में सवाल ये है कि क्या वाकई नक्सली वार्ता करना चाहते हैं या फिर सरकार और सुरक्षाबलों की कार्रवाई से ऐसा करने को मजबूर हुए हैं?
नक्सलियों ने आगे लिखा कि वार्ता के लिए अनुकूल वातावरण निर्मित होने की स्थिति में हम वार्ता के लिए आगे आएँगे, छह माह तक सशस्त्र बलों को कैम्पों तक सीमित कर नए कैम्प स्थापित ना किया जाए, झूठी मुठभेड़ें बंद हो, इसके अलावा आबादी के अनुरूप दलितों, आदिवासियों, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए सभी शासकीय, सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के शैक्षिक व औद्योगिक संस्थानों में आरक्षण लागू करना, दलितों पर हिंसा, उत्पीड़न, शोषण पर रोक लगाने की मांग की है।
दण्डकारण्य स्पेशल ज़ोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने आगे कहा कि जाति उन्मूलन, आदिवासी अंचलों को सही जनवादी स्वायत्तता, देश व विदेशों के कॉरपोरेट कंपनियों के साथ किए गए उन तमाम बड़ी खनन, बांध, औद्योगिक, सड़क, रेल, पर्यटन, टाइगर रिजर्व, अभ्यारण्य परियोजनाओं से संबंधित सभी समझौतों जो कि आदिवासियों को उनके जल-जंगल-जमीनों से बेदखल करने एवं देश की सार्वजनिक संपदाओं व संसाधनों की सस्ती लूट के लिए उद्देश्यित हैं पर्यावरण को बर्बाद करने वाले हैं इनको रद्द किया जाए।