December 24, 2024

CG BREAKING : पंजाबी, क्रिस्चन और मुस्लिम समाज के करीब 100 लोगों को पूर्व मंत्री ने कराया भाजपा प्रवेश, कहा – सारा देश देख रहा कौन जातिगत जनगणना के लिए जोर लगा फैला रहे विद्वेष

0
WhatsApp-Image-2024-03-09-at-2.24.45-PM-e1709974648516

बिलासपुर। CG BREAKING : पूर्व मंत्री व नगर विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि भाजपा पर धर्म और जाति के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाने वाली कांग्रेस और इंडिया गठबंधन खुद जातिगत जनगणना के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा कैसे विद्वेष पैदा कर रही पूरा देश देख रहा। वे भाजपा कार्यालय में आयोजित अल्पसंख्यक मोर्चा के सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने पंजाबी क्रिस्चन और मुस्लिम समाज के करीब 100 लोगो को पार्टी का साफा पहना भाजपा प्रवेश कराया।

क्लस्टर प्रभारी व नगर विधायक  अग्रवाल ने कहा कि देश मे भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया पीएम ने जनधन खाता खुलवाया इससे पहले बैके बड़े आदमियो के तक ही सीमित था। उनकी सोच का ही परिणाम है कि गरीबो का खाता भी खुला। उन्होंने तकनीकी पर जोर दिया सब्सिडी पेंशन योजनाओं और किसान सम्मान निधि सारा पैसा सीधे आपके खातों पहुँच रहा । कांग्रेस के 1 पूर्व प्रधानमंत्री कहते थे कि वे दिल्ली से 1 रुपये भेजते है तो 15 पैसा मिलता हे आज पूरा 1 रुपये आपके खाते में आ रहे। तकनीकी के विकास के कारण ही गैस कनेक्शन के नाम पर चल रहे करोड़ो की दलाली पर रोक लगी आज सबके लिए उज्ज्वला गैस सिलेंडर है भाजपा की सरकार ने हर जरूरतमंद के जीवन मे बिना किसी भेदभाव के उन्नति लाने प्रयास किया हर घर मे नल जल योजना क्या इसमे विषमता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed