Chhattisgarh Politics: कांग्रेस के दो बड़े नेता BJP में होंगे शामिल, टिकट नहीं मिलने से नाराज हुए दावेदार !
रायपुर। Chhattisgarh Politics: लोकसभा चुनाव बेहद ही नजदीक हैं ऐसे में पार्टियों की बीच जुबानी जंग तो छिड़ी हुई हैं. वहीं चुनाव जीतने के लिए वार-पलवार का दौर भी जोरो पर हैं. इसी बीच खबर हैं की लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता बीजेपी का दामन थाम रहे हैं.
पार्टी के कई प्रमुख नेताओं ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इनमें पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर, और प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू हैं। कहा जा रहा है कि ये नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू अकलतरा सीट से विधायक रहे हैं। इस बार भी वोट टिकट के दावेदार थे लेकिन पार्टी ने उनकी जगह राघवेन्द्र सिंह को प्रत्याशी बना दिया। इसके बाद से वो नाराज चल रहे थे, और फिर उन्होंने अब जाकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है।
इसी तरह पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष डॉ.चौलेश्वर चंद्राकर ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया और उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता छोड़ दी। डॉ.चौलेश्वर चंद्राकर ने कहा कि अपनी पार्टी के निष्ठा और ईमानदारी काम करने के बावजूद मुझे पदमुक्त किया गया। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को भेजे अपने इस्तीफे में आरोप लगाया है कि कई विधायक प्रत्याशियों ने वरिष्ठ पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे लेकिन ये लोग अभी पद पर बने हुए हैं।