निजी स्कूल शिक्षक संघ ने कलेक्टोरेट के सामने किया प्रदर्शन,वेतन नही मिलने से निजी स्कूल के शिक्षको की स्थिति खराब
संवाददाता- कामिनी साहू
राजनांदगांव – पूरे देश मे कोरोना 19 संक्रमित महमारी के चलते शासकीय और निजी काम पर काफी प्रभाव पडा है लोगो.का व्यवसाय बंद होगे तो निजी कंपनियों ने अपने मजदूर कम से बाहर.निकाल रहे है वही शिक्षा व्यवस्था की बात करे तो अभी काँलेज और स्कूल बंद है पर शिक्षक आँनलाईन के माध्यम से बच्चों को पढाने का काम कर रही है और वही निजी स्कूलों मे ट्यूशन फीस जमा करने का आदेश हाईकोर्ट ने जारी किया है की सझम पालक स्कूलों मे ट्यूशन फीस जमा करे। लेकिन पालक फीस नही पटा रहे है और एक तरफ ट्यूशन फीस को लेकर पालक आंदोलन कर रहे है तो दूसरी तरफ निजी स्कूलों के शिक्षक अपने आंशिक वेतन कम मिलने से परेशान और आर्थिक तंगी से परेशान होकर राजनांदगांव जिले के निजी स्कूल शिक्षक संघ के शिक्षक और शिक्षिका कलेक्ट्रेट पहुचकर अपने वेतन संगति को लेकर प्रदर्शन किया और डीईओ से मुलाकत कर वेतन बराबर देने के लिए पालको के लिए आदेश निकालने के लिए ज्ञापन सौपा वही 3 दिनो के अंदर मांग पूरी नही होने पर शहर मे मौन रैली निकालकर प्रदर्शन कर राजधानी मे भी प्रदर्शन करने की बात कही.है।