भाजपा जांच समिति के सदस्यों ने राज्यपाल से की मुलकात, 9 बिंदुओं का सुझाव रिपोर्ट सौपी
रायपुर – किसानों के आत्महत्या के मामले को लेकर भाजपा जांच समिति के सदस्यों ने मंगलवार को राज्यपाल से मुलकात की। जांच समिति ने राज्यपाल को 9 बिंदुओं का सुझाव रिपोर्ट सौपी है, साथ ही पीड़ित परिवार को 25 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है। वहीं, जांच समिति के सदस्यों ने किसान मुद्दे को लेकर आगे भी लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है और चेतावनी देते कहा हे कि सरकार ने हमारी मांगे नहीं सुनी तो हम खेत सत्याग्रह करेंगे।
गौरतलब है कि बीते दिनों गोबरा-नवापारा और नंदिनी में दो किसानों ने खुदकुशी कर ली थी। हालांकि किसानों की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि किसानों ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। जांच समिति में पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू को अध्यक्ष और संदीप शर्मा, पूर्व विधायक लाभचंद बाफना को सदस्य बनाया गया था।