December 23, 2024

चरित्र संदेह पर हत्या: कलयुगी बेटे ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वारकर मां को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

0
DSXHDRJ

जिले में मां बेटे के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां कलयुगी बेटे ने चरित्र संदेह की शक में अपनी माँ को कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वारकर उसकी हत्या कर दी। वही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला थाना चक्रधर नगर का है।

जानकारी के अनुसार, थाना चक्रधर नगर के ग्राम बरलिया के हरिजन पारा में गांव की नंदिनी सारथी (पति प्रेमलाल सारथी) उम्र 45 वर्ष का शव उसके घर अंदर पड़ा मिला। पुलिस पूछताछ में आरोपी विजय सारथी उम्र 25 वर्ष ने बताया कि गांव में उसकी मां के चरित्र को लेकर कई बातें सुनने में मिल रही थी जिससे वह रोष में था।

इसी बीच कल शाम करीब 4-5 के बीच दोनों मां-बेटे में इसी बात को लेकर झगड़ा विवाद हुआ और झगड़ा-विवाद में विजय सारथी ने कुल्हाड़ी से मां के गर्दन, सिर व शरीर के कई अन्य हिस्सों में ताबड़तोड़ वारकर हत्या कर दी। आरोपी से घटना में प्रयुक्त टांगी, खून लगे कपड़े व अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्यों की जब्त कर आरोपी को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर लिया है ।

डायल 112 के माध्यम से थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर को ग्राम बरलिया में एक महिला की हत्या की सूचना मिली। पुलिस टीम द्वारा प्रथम संदेही मृतिका के पुत्र विजय सारथी की पतासाजी कर तत्काल हिरासत में लिया गया। जिससे कड़ी पूछताछ करने पर उसने चरित्र संदेह पर अपनी मां नंदिनी सारथी की कुल्हाड़ी से हत्या करना स्वीकार कर घटना का वृतांत बताया ।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के हमराह थाना चक्रधरनगर और साइबर सेल की टीम को आवश्यक दिशा निर्देश देकर मौके के लिये रवाना किया गया । ग्राम बरलिया के हरिजन पारा में गांव की नंदिनी सारथी पति प्रेमलाल सारथी उम्र 45 वर्ष का शव उसके घर अंदर पड़ा मिला । मौके पर मृतिका के रिश्तेदार कृष्णा सारथी ने बताया कि शाम को उसे बुआ नंदिनी सारथी की बेटी से घटना की जानकारी मिली । तब बुआ के घर आकर देखा। सूचक द्वारा नंदिनी सारथी की मौत किन परिस्थितियों में हुई है यह नहीं बता पाया । चक्रधरनगर पुलिस द्वारा मौके पर बिना नंबरी हत्या का अपराध अज्ञात आरोपी पर दर्ज कर नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन पर सभी पहलुओं से जांच में जुट गई । जिसके बाद मृतिका की बेटी के बताए अनुसार विजय सारथी को पुलिस ने तलाश कर हिरासत में लिया।

आरोपी विजय सारथी उम्र 25 वर्ष ने बताया कि गांव में उसकी मां के चरित्र को लेकर कई बातें सुनने में मिल रही थी जिससे वह रोष में था । कल शाम करीब 4-5 के बीच दोनों मां-बेटे में इसी बात को लेकर झगड़ा विवाद हुआ और झगड़ा-विवाद में विजय सारथी ने कुल्हाड़ी से मां के गर्दन, सिर व शरीर के कई अन्य हिस्सों में चोट पहुंचाकर हत्या करना बताया । आरोपी से घटना में प्रयुक्त टांगी, खून लगे कपड़े व अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्यों की जप्ती कर आरोपी को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड न पर भेजा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed