कोयले की लालच में ग्रामीण की मौत, खदान धंसने से हुआ हादसा, 5 भागे एक दबा रहा
काला हीरा, लोग कोयले को इसी नाम से जानते हैं, इसी काले हीरे की लालच ने एक ग्रामीण को मौत के आगोश में पहुंचा दिया, पूरा मामला सूरजपुर के विश्रामपुर इलाके का है जहां एसईसीएल की बंद पड़ी खदान में 6 लोग अवैध खोल उत्खनन के लिए गए हुए थे, इसी दौरान अवैध कोयला खदान का छत गिर गया, हालांकि पांच लोगों ने भाग कर अपनी जान बचा ली, लेकिन सुनील सोनी नाम का ग्रामीण मालवे की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद एसईसीएल और डीडीआरएफ की संयुक्त टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कर दिया, लेकिन अवैध खदान की छत कमजोर होने की वजह से रेस्क्यू टीम को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था, आखिरकार 3 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण के शव को बरामद कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।