किसान की बाइक से दो लाख की उठाईगिरी
बैंक से धान बिक्री की राशि दो लाख रुपये लेकर घर पहुंचे किसान के बाइक से पलक झपकते ही बाइक में सवार दो लोगों ने रुपए पार कर दिए।जानकारी के अनुसार नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कटौद निवासी छत लाल नागेश पिता आत्माराम मंगलवार को दोपहर नवागढ़ सहकारी बैंक धान बिक्री की राशि निकालने गया था।
जांजगीर-चांपा। बैंक से धान बिक्री की राशि दो लाख रुपये लेकर घर पहुंचे किसान के बाइक से पलक झपकते ही बाइक में सवार दो लोगों ने रुपए पार कर दिए।जानकारी के अनुसार नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कटौद निवासी छत लाल नागेश पिता आत्माराम मंगलवार को दोपहर नवागढ़ सहकारी बैंक धान बिक्री की राशि निकालने गया था।
रुपये लेकर वह बाइक से लगभग 3:15 बजे घर पहुंचा। बाइक से उतने के बाद उसने घर के बाहर खड़े मवेशी को भगाने के लिए आगे बढ़ा इसी दौरान बाइक की हैंडिल में लटके थैले को दो युवकों ने पार कर दिया और दोनों एक बाइक में सवार होकर खैर ताल की ओर फरार हो गए। राशि आंखों के सामने ले जाते देख ग्रामीण ने आसपास के लोगों को आवाज दी। मगर तब तक वे दूर जा चुके थे। उसने घटना की सूचना पुलिस को भी दी है। पुलिस अज्ञात उठाईगीरों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
किसान ने बताया कि शायद बैंक से ही वे दोनों उसके पीछे लग गए थे। रास्ते मे वह कहीं नहीं रुका इस लिए उनको मौका नहीं मिला मगर जैसे ही वह अपनी बाइक से उतरा और मवेशियों को घर के सामने से भगाने के लिए आगे बढ़ा वे फुर्ती से वहां आये और रुपए से भरा थैला लेकर फरार हो गए। छतलाल ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की गई। बहरहाल पुलिस मामले की पतासाजी में जुटी है।