बिछिया बड़झर घाट में दर्दनाक हादसा : पिकअप वाहन पलटा,14 लोगों की मौत, 21 घायल, CM मोहन यादव ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान
शहपुरा थाना अंतर्गत बिछिया बडझर के घाट में अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन पलटा हादसे में 14 लोगों की हुई मौत 21 लोग घायल हो गए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा पहुंचाया गया जहां उपचार जारी है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक देर रात अम्हाई देवरी गांव से पिकअप वाहन में चौक के कार्यक्रम में शामिल होने मसूर घुघरी गांव गए थे जहां से लौटते समय पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया ।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताया, 4-4Lakh रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की
मध्य प्रदेश के डिंडोरी में भयानक सड़क हादसे में 14 लोगों की जान चली गई. इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री यादव के निर्देश पर कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके डिंडोरी पहुंच रही हैं. फिलहाल विधायक ओमप्रकाश धुर्वे, कलेक्टर और एसपी मौके पर हैं. 4 लाख रुपये के मुआवजे के अलावा मृतकों के परिजनों को तत्काल 20-20 हजार रुपये और घायलों को 5-5 हजार रुपये की राहत राशि दी गई है. मृतकों की अंत्येष्टि के लिए पीड़ित परिवार को 5 हजार रुपये दिए जाएंगे. घायलों को संबल योजना के अंतर्गत सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी.
ये हैं मृतकों के नाम
मृतकों में मदनसिंह (पिता बाबू लाल आर्मो, 45 वर्ष, निवासी अम्हाइ देवरी), पीतम (पिता गोविंद बरकड़े 16 वर्ष निवासी पोंडी माल), पुन्नू लाल (पिता राम लाल 55 वर्ष अम्हाइ देवरी), महदी बाई (पति विश्राम 35 वर्ष सजानिया जिला उमरिया), सेम बाई (पति रमेश 40 वर्ष अम्हाइ देवरी), लालसिंह (पिता भानु 55 वर्ष अम्हाइ देवरी), मुलिया (पति ढोली 60 वर्ष अम्हाइ देवरी), तितरी बाई (पति कृपाल 50 वर्ष निवासी धमनी जिला उमरिया), सावित्री (पति नानसाय 55 वर्ष पोंडी जिला उमरिया), सरजू (पिता धनुआ 45 वर्ष अम्हाइ देवरी), सम्हर (पिता फगुआ 55 वर्ष पोंडी), महासिंह (पिता सुखलाल 72 वर्ष पोंडी), लालसिंह (पिता नानसाय 27 वर्ष पोंडी) किरपाल (पिता सुकाली 45 वर्ष अम्हाइ देवरी- रेफर के दौरान मृत्यु) शामिल हैं.