संदेशखाली कांड: शाहजहां शेख को कोर्ट ने दिया झटका, TMC नेता को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा, सुबह ED ने किया था गिरफ्तार किया
संदेशखाली कांड के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को 10 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. टीएमसी नेता शाहजहां शेख को गुरुवार को गिरफ्तार करने के बाद बशीरहाट कोर्ट में पेश किया गया था. इसके बाद कोर्ट ने पुलिस को शाहजहां शेख की 10 दिनों की रिमांड दे दी
बता दें कि पश्चिम बंगाल के संदेशखालि में महिलाओं के यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोपी तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख को 55 दिन बाद बृहस्पतिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि शेख को उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि से लगभग 30 किलोमीटर दूर मिनाखान में एक घर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक, टीएमसी नेता शाहजहां शेख कुछ साथियों के साथ उस घर में छिपा था. गिरफ्तार करने के बाद उसे बशीरहाट अदालत ले जाया गया. जहां कोर्ट ने उसे 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया