विशेष अभियान के अंतर्गत 615 लीटर अवैध शराब जप्त, फेरी लगाने वाले लोगों का सत्यापन
जिले में पुलिस के द्वारा अपराध नियंत्रण को लेकर कार्य किया जा रहा है। अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए हर तरफ कार्यवाही की जा रही है। कई टीम इस काम में लगी हुई है जो लगातार परिणाम हासिल कर रही है। इसके साथ ही विभिन्न राज्यों से यहां आकर व्यवसाय करने वाले लोगों का सत्यापन भी किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी।
औद्योगिक जिला कोरबा में अपराधिक घटनाओं की रोकथाम और अपराधियों के दर पकड़ के लिए पुलिस गंभीरता दिखाने में लगी है। जिला पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि पिछला दिवस विशेष अभियान के अंतर्गत जिले में 615 लीटर अवैध शराब जप्त की गई है और संबंधित आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ उनके खिलाफ अपराध पंजीबद किए गए हैं।byt सिद्धार्थ तिवारी, पुलिस अधीक्षक
निगरानी सुधा बदमाशों की धर पकड़ करने के साथ पुलिस के द्वारा फेरी लगाकर व्यवसाय करने वाले लोगों का सत्यापन भी किया गया है। इनकी संख्या सैकड़ो में है। नागरिकों से अपील की गई है कि अगर उनकी जानकारी में किसी भी क्षेत्र में संदिग्ध लोग नजर आते हैं.
तो पुलिस को सूचना दी जाए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोरबा जिले को हर दृष्टिकोण से आदर्श बनाने के लिए हमारी कोशिश जारी हैं। बेसिक पुलिसिंग को अच्छा करने के अलावा सुधार संबंधी कार्यक्रम भी जिले में चलाए जाएंगे