दंतेवाड़ा में चट्टान गिरने से 4 मजदूरों की मौत, खदान में कर रहे थे काम
किरंदुल पुलिस स्टेशन द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. यह जानकारी दंतेवाड़ा कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने दी है.
मंगलवार (27 फरवरी) को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल इलाके में खदान का एक हिस्सा धंसने से 4 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई. दंतेवाड़ा कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने बताया कि जिले के किरंदुल पुलिस स्टेशन में मामले को दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक मरने वालों में तीन कोलकाता और 1 मजदूर बिहार का रहने वाला है. मंगलवार की रात पुलिस को जानकारी मिली की चट्टान के नीचे 6 से ज्यादा मजदूर दब गए हैं.
इसके अलावा अधिकारियों ने बताया कि किरंदुल थाना क्षेत्र में एनएमडीसी (NMDC) के स्क्रीनिंग प्लांट-विस्तार परियोजना के निर्माण कार्य में 14 श्रमिक लगे हुए थे, इसी दौरान एक बड़े चट्टान का हिस्सा ढह गया और चार मजदूर उसके नीचे दब गए.