हिट एंड रन का मामला : ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, हुई दर्दनाक मौत
जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नेशनल हाईवे 53 पर एक बार फिर एक हादसा हुआ है, यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी और रौंदते हुए आगे बढ़ गया, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पूरी घटना कोसानाला टोल प्लाजा के पास की है।
बताया जा रहा है कि दुर्ग से रायपुर की ओर जाने वाले एक ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी, और बाइक सवार को रौंदते हुए आगे बढ़ गया, वहीं ट्रक चालाक ट्रक लेकर तत्काल मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस मौके पर पहुंच गई है, फिलहाल विवेचना जारी है। वहीं मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है, मृतक के शव को मरच्यूरी भिजवा दिया गया है। ट्रक के द्वारा बाइक सवार को ठोकर मारते सीसीटीवी फुटेज आया सामने, पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से ट्रक चालक की तलाश कर रही है।