IED ब्लास्ट में शहीद जवान राम आशीष यादव का पार्थिव शरीर लाया गया घर, देख कर लोगों की आंखों से छलके आंसू, बलिया में होगा अंतिम संस्कार
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में रविवार को IED ब्लास्ट में सीएफ 19/A कंपनी के जवान राम आशीष यादव (Ram Ashish Yadav) शहीद हो गए थे। शहीद जवान का पार्थिव शव उनके घर लाया गया, इस दौरान एसपी जितेंद्र शुक्ला (SP Jitendra Shukla) भी उनके घर पहुंचे, पुलिस के जवानों ने शहीद जवान को गॉड ऑफ ऑनर दिया। वहीं जवान के परिजनों और मोहल्ले वासियों में मातम पसरा गया, सभी नम आँखों से दर्शन करते रहे। शहीद जवान का अंतिम संस्कार यूपी के बलिया में सह सम्मान किया जाएगा, उनकी अंतिम यात्रा में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा भी शामिल होंगे।
बता दें कि रविवार को बीजापुर जिले के थाना मिरतुर क्षेत्रानतर्गत सी0एफ0 कैम्प बेचापाल से सुरक्षा पार्टी गांडोकलपारा से कुतुलपारा की ओर एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी। दोपहर 3:30 बजे बेचापाल पदमपारा के पास माओवादियों प्रेशर IED ब्लास्ट कर दिया। इस घटना में कैम्प बेचापाल मे पदस्थ प्रधान आरक्षक राम आशीष यादव शहीद हो गये थे।