रेल यात्रीयो के लिए बड़ी खुशखबरी, पैसेंजर ट्रेनों का बढ़ा हुआ किराया आज से किया गया कम
भारतीय रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत दी है। कोरोना काल के समय पैसेंजर ट्रेनों में बढ़ाया गया किराया अब कम किया गया है। अभी तक पैसेंजर ट्रेन में एक्सप्रेस ट्रेन का किराया लिया जा रहा था
अभी तक पैसेंजर ट्रेन में एक्सप्रेस ट्रेन का किराया लिया जा रहा था, लेकिन अब कोरोना काल से पहले वाला किराया लागू कर दिया गया है। अभी तक यात्रियों को पैसेंजर ट्रेन की तुलना में दो से तीन गुना किराया देना पड़ रहा था।
किराया अधिक होने के कारण सभी ट्रेनों में लोकल यात्री कम सफर कर रहे थे। अब रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए पैसेंजर ट्रेनों में न्यूनतम किराया 30 रुपये की जगह 10 रुपये कर दिया है, इसे आज दिनांक 24-02-24 ही लागू भी कर दिया गया।