रायपुर के मॉल में एक दर्जन आतंकियों ने किया हमला, मशीन गन, बम स्क्वॉयड के साथ घुसी कमांडो की टीम, पढ़िए पूरी खबर
राजधानी रायपुर के तेलीबांधा स्थित मैग्नेटो मॉल में गुरुवार रात 10.30 बजे एक दर्जन आतंकियों ने घुसपैठ कर ग्राहकाें के साथ कारोबारी और कर्मचारियों को बंधक बना दिया। आतंकियों ने एक सुरक्षा कर्मी को गोली मार दी। बंधकाें को छोड़ने के लिए प्रशासन से डिमांड रखी कि जेल में बंद उनके साथियों को छाेड़ा जाए। इसकी सूचना पास के तेलीबांधा थाना पुलिस को मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभालते हुए मॉल को घेर लिया। लेकिन आतंकियों को भारी पड़ता देख एटीएस और एसटीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाला, लेकिन हलात पर काबू नहीं पा सके तो नेशनल सिक्योरिटी गॉर्ड (एन.एस.जी.) की 150 सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची और आतंकवादियों पर हमला कर सभी को मार गिराया। घबराइए नहीं इस दृश्य की पूरी कहानी हम आप को बताते है, रायपुर में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) के ब्लैक कैट कमांडो माकड्रिल कर रहे हैं। पिछले तीन दिनों से रायपुर में आतंकी हमले से बचाने का मिशन चलाया जा रहा है।
बता दें कि नेशनल सिक्योरिटी गॉर्ड (एन.एस.जी.) की टीम द्वारा दिनांक 21.02.24 से 23.02.24 तक तीन दिवस काउंटर टेररिज्म अभ्यास किया गया। यह अभ्यास नया रायपुर स्थित सर्किट हाउस, मंत्रालय भवन एवं तेलीबांधा स्थित मैग्नेटो मॉल में किया गया। (एन.एस.जी.) के तीन दिवसीय ड्रिल का मुख्य उद्देश्य रायपुर में आतंकी हमला होने एवं होस्टेज सिचुएशन से निपटने राज्य पुलिस एवं (एन.एस.जी.) की तैयारी का अभ्यास करना रहा। इस अभ्यास में मुंबई एवं दिल्ली के 150 से अधिक (एन.एस.जी.) ब्लैक कैट कमांडो हिस्सा लिये। राज्य की ओर से रायपुर पुलिस के 200 से अधिक अधिकारी एवं जवान तथा स्पेशल टास्क फोर्स (एस.टी.एफ.) की दो टीमों ने हिस्सा लिया।
छत्तीसगढ़ में इससे पूर्व इस तरह का अभ्यास वर्ष 2017 में किया गया था. मॉकड्रील का उद्देश्य राज्य में आतंकवादी घटना होने पर राज्य की विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों एवं एन.एस.जी. कमाण्डों के मध्य समन्वय स्थापित करना एवं भविष्य की सुरक्षा आवश्यकताओं के अनुरूप क्षमता का विस्तार करना है। अभ्यास के बाद डिब्रिफिंग मीटिंग कर आवश्यक फीडबैक साझा किए गए एवं भविष्य की तैयारियों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।