जिला शिक्षा अधिकारी का नया खेल,स्कूल में पदस्थ शिक्षक कर्मी को किया गया तहसील कार्यालय में पदस्थ
जांजगीर-चंपा की जिला शिक्षा अधिकारी मनमानी कर रही है अपने हिसाब से किसी भी कर्मचारी को कहीं भी पदस्थ कर रहे हैं जो के नियम के विरुद्ध है कुटरा के शासकीय प्राथमिकशाला स्कूल का समस्या अभी हल ही नहीं हुआ है और ग्राम पंचायत सेंदरी के नवीन जनपद प्राथमिक स्कूल का नया समस्या सामने आ पड़ा है।
रितेश गोयल शिक्षक जो की प्रमोशन के रूप में अंग्रेजी के शिक्षक तथा ग्राम पंचायत सेदरी में पदस्थ है लेकिन वह 10 माह से तहसील कार्यालय में अटैक के रूप में कार्य कर रहे हैं यह शिक्षा स्तर के लिए बहुत ही दुर्भाग्य की बात है इससे शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है यह केवल सरकारी स्कूल में ही संभव है ऐसे शिक्षक तथा जिला शिक्षा अधिकारी पद मुक्त करने की आग्रह है ग्राम पंचायत सेंदरी के सरपंच का कहना है कि शिक्षक को तत्काल स्कूल में अपना कार्य करना चाहिए एवं शैक्षणिक स्तर को आगे बढ़ना चाहिए!इस मामले को लेकर ग्रैंड न्यूज़ के रिपोर्टर जब जिला शिक्षा अधिकारी से बात करना चाही तो हमें तीन दिनों की समय दिया गया !अब देखने वाली बात यह होगी की खबर चलने बाद जवाब दार अधिकारी क्या एक्शन लेते है