सामान्य सभा शुरू : बजट से पहले ढेबर ने काली मंदिर में टेका माथा, डरग्राउंड सीवरेज, पर्यावरण, रोजगार पर फोकस
रायपुर नगर निगम का बजट आज बुधवार को पेश किया जाएगा। महापौर एजाज ढेबर बजट का ब्रीफकेस लेकर निगम की ओर निकल पड़े हैं। इससे पहले उन्होंने आकाशवाणी स्थित काली मंदिर पहुंचकर माथा टेका और आशीर्वाद लिया।सामान्य सभा में मेयर इस कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेंगे।
बता दे बजट में युवाओं के रोजगार, मनोरंजन और स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा गया है। शहरी सरकार के कार्यकाल का यह अंतिम बजट है। पिछले सत्र में महापौर ने 1,475 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था, जिसकी तुलना में इस बार का बजट 325 करोड़ रुपये ज्यादा का होने वाला है।। इस बजट में इंदिरा उद्यान में पिकनिक पाइंट का प्रविधान रखा गया है। वहीं, शहर की खुली नालियां इस बार बजट में इन्हें ढकने का प्रस्ताव भी शामिल है। महापौर युवाओं के लिए खास स्टार्टअप स्टूडियो भी लेकर आने वाले हैं।