राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के फिर तबादले, नवीन पदस्थापना के आदेश जारी, जानिए किसे कौन सी मिली जिम्मेदारी?
लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में प्रशासिनक फेरबदल का लगातार दौर जारी है।आए दिन आईएएस-आईपीएस समेत विभिन्न विभागों के अफसरों को इधर से उधर किया जा रहा है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा फिर 9 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादले किए गए है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है। विभाग के सचिव डी.डी. सिंह द्वारा जारी आदेश के तहत संयुक्त कलेक्टर मनीष मिश्रा को रायपुर तो बेमेतरा संयुक्त कलेक्टर उमाशंकर बन्दे को रायपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।इससे पहले पिछले हफ्ते 18 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया गया था।