December 24, 2024

नक्सल हमले में शहीद एएसआई का हुआ अंतिम संस्कार, भतीजी की सगाई के लिए सजे घर से उठी चाचा की अर्थी

0
WhatsApp-Image-2024-02-19-at-8.12.37-PM-1-950x500

नक्सलियों से अंतिम लड़ाई और वार्ता के दावों के बीच बस्तर में जवानों पर नक्सलियों के हमले लगातार जारी है, बीजापुर के कुटुरू थाना क्षेत्र में रविवार को दिनदहाड़े बीच बाजार नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम ने सीएएफ के कंपनी कमांडर की कुल्हाड़ी से वारकर निर्मम हत्या कर दी, शहीद कंपनी कमांडर तिजाउ राम भुआर्य कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर ब्लॉक के रहने वाले थे, जिनका पार्थिव देह आज उनके गृहग्राम पहुंचा जहा पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। शहीद जवान टिजाऊ राम की भतीजी की रविवार को ही सगाई होने वाली थी, लेकिन इसी बीच चाचा के नक्सल हमले में शहीद होने की खबर आ गई और जिस घर को बेटी की सगाई के लिए सजाया गया था वहा से आज चाचा की अर्थी उठी तो हर एक आंख नम हो गई।

बीजापुर जिले के कुटरू में पदस्थ छग सशस्त्र बल के चौथी बटालियन कंपनी कमांडर तिजऊराम भुआर्य की रविवार सुबह नक्सलियों ने कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी। कंपनी कमांडर की तिजऊराम की जब नक्सलियों ने हत्या की तब उनके गृहग्राम बरपारा भानुप्रतापपुर उनकी भतीजी की सगाई की तैयारी चल रही थी, कुछ देर में ही लड़के वाले पहुंचने वाले थे लेकिन तभी चाचा के शहादत की खबर आ गई। खुशी के मंडप में लड़के वालों के आने का इंतजार था, लेकिन नक्सलियों के कायराना करतूत से घर में मातम पसर गया है।

आज सुबह जवान का शव गृहग्राम पहुंचा तो सभी ग्रामीणों की आंखो में गम के साथ साथ नक्सलियों के प्रति गुस्सा भी था, एसपी कल्याण एलेसेला ने कहा कि जवान की यह कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी, पूरे बस्तर संभाग में नक्सलियों से लड़ाई अपने अंतिम दौर में है, इस दुख की घड़ी में पूरा पुलिस विभाग शहीद जवान के परिवार के साथ खड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed