BJP का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से दिल्ली में, नगरपालिका अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन होंगे शामिल
भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 17 व 18 फरवरी को नई दिल्ली के भारत मंडपम प्रगति मैदान होने जा रहा है जिसमे छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री, मंत्री गण सांसद गण, विधायक गण, भाजपा प्रदेश पधाधिकारी सहित सभी वरिष्ठ नेता गण शामिल होने वाले है जिसमे नगरपालिका अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन शामिल होने दिल्ली रवाना हुए है।
राष्ट्रीय अधिवेशन में पार्टी के देशभर से 11 हजार 500 से ज्यादा पदाधिकारी जुटेंगे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की इस बैठक में लोकसभा चुनाव में जीत के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा। साथ ही बीते 10 साल की सत्ता के दौरान लिए गए पार्टी के बड़े और निर्णायक फैसलों पर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया जाएगा
भाजपा राष्टीय अधिवेशन पिछले एक साल में किए गए कार्यक्रम और कार्ययोजना की समीक्षा करेगी एवं आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के रणनीति के बारे में चर्चा होनी है मोदी सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की योजना रचना बनेगी एवं अन्य राजनीतिक विषयों पर चर्चा होगी। इस अधिवेशन मुख्य वक्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्टीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अनेक केंद्रीय मंत्री का मार्गदशन प्राप्त होगा साथ ही अधिवेशन का समापन समारोह 18 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आतिथ्य में संपन्न होगा।