मध्यान्ह भोजन खाने के बाद विद्यार्थियों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती, जांच में जुटी पुलिस
छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के जैजेपुर ब्लॉक से बड़ी खबर समाने आ रही है, यहां हेराडीह ग्राम के प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल में मध्यान भोजन खाने के बाद कई बच्चे बीमार हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैजैपुर में भर्ती कराया गया है। शासकीय अस्पताल में बच्चों का ईलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि लगभग एक दर्जन बच्चे बीमार हुए हैं। जैजैपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत बहेराडीह के शासकीय प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक शाला के है, छात्र छात्राओ की आज मध्यान्ह भोजन खाने के बाद अचानक तबियत बिगड़ी फिर सभी बीमार बच्चों को शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। जैजैपुर पुलिस अस्पताल पहुंचकर जांच में जुटी है।