(exclusive)विजयदशमी के अवसर पर बस्तर आईजी सुंदरराज पी बस्तर एसपी सहित अधिकारियों ने की शस्त्रों की पूजा
संवाददाता – विजय पचौरी
जगदलपुर – प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विजयदशमी के अवसर पर देश के रक्षामंत्री ने शस्त्रों की पूजा कर जवानों एवम देशवासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी है। वही बस्तर जिले की बात की जाये तो जगदलपुर के पुलिस लाइन में बस्तर IG सुंदरराज पी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी शस्त्रों की पूजा की।
बस्तर IG सुन्दराज पी ने इस दौरान कहा कि हर वर्ष विजयदशमी के अवसर पर शस्त्रों की पूजा की जाती है। ताकि हमारे जवान सुरक्षित रहे साथ ही माँ दंतेश्वरी एवम माँ दुर्गा की आशीर्वाद बनी रहे। इसी उद्देश्य से हर वर्ष शस्त्रों की पूजा की जाती है। माँ दुर्गा एवम माँ दंतेश्वरी से पुलिस जवानों एवम बस्तरवासियों की खुशहाली की कामना की गई । बस्तर पुलिस अच्छा कार्य कर रही है आने वाले समय मे इससे अच्छा बेहतर कार्य करके बस्तर वासियो को सुरक्षा प्रदान की जायेगी, जिस प्रकार से नक्सली के विरुद्ध बस्तर पुलिस कार्य कर रही है आने वाले समय मे बेहतर कार्य करके बस्तर से नक्सलवाद का खात्मा पूर्ण करने की आशीर्वाद भी माँगी गयी है।