रायपुर के वीआईपी रोड स्थित हाईपर क्लब में पार्टी के दौरान आधी रात में चली गोली
रायपुर के वीआईपी रोड स्थित हाईपर क्लब में पार्टी के दौरान आधी रात में चली गोली… विकास अग्रवाल और रोहित तोमर के बीच पुराने प्रेम प्रसंग के विवाद के दौरान विकास अग्रवाल पर चलाई गोली….दोनो आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज…विकास अग्रवाल, रोहित तोमर और उसका साथी सारंग मंधान गिरफ्तार…रोहित तोमर पुराना बदमाश है जिस पर पूर्व में भी कई थानों में मामले दर्ज है कई बार जेल जा चुका है इसका भाई भी रूबी तोमर आदतन अपराधी है ये लोग पुरानी बस्ती थाने के निगरानी सुदा गुंडे की लिस्ट में भी शामिल है…तेलीबांधा थाना इलाके का मामला..