CM साय और गृहमंत्री आज करेंगे प्रदेश में कानून व्यवस्था की समीक्षा, प्रदेश भर के SP व IG पहुंचे रायपुर, इन 15 बिंदुओं पर होगी समीक्षा
साय की नई सरकार बनने के बाद पहली आईजी-एसपी कॉन्फ्रेंस आज होने जा रही है। सभी एसपी और आईजी को नया रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचने को कहा गया है। कॉन्फ्रेंस सुबह 9 बजे शुरू होगी।
कॉन्फ़्रेंस में हिस्सा लेने प्रदेश के सभी छह पुलिस रेंज और 33 ज़िले के एसपी रायपुर पहुँच चुके है । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हालांकि करीब 1 घंटे तक कांफ्रेंस में मौजूद रहेंगे, जबकि पूरा कांफ्रेंस गृहमंत्री विजय शर्मा होंगे। कांफ्रेंस में चीफ सिकरेट्री, डीजीपी, गृह सचिव सहित इंटेलिजेंस के अफसर भी मौजूद रहेंगे।जानकारी के मुताबिक कांफ्रेंस में नक्सल आपरेशंस, कानून व्यवस्था, नशा, साइबर क्राइम, लोकसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था, अवैध शराब, तस्करी, महिला सुरक्षा सहित कई मुद्दे शामिल हैं। मुख्यमंत्री शुरुआती सेशंस में मौजूद रहेंगे, जबकि उसके बाद वो जशपुर रवाना हो जायेंगे।