दिल्ली दौरे से वापस रायपुर लौटे सीएम साय,पेपर लीक मामले पर कहा- छात्रों के साथ हुए अन्याय के खिलाफ होगी कार्रवाई….FIR दर्ज हुआ है, दोषी बचेंगे नहीं
दिल्ली दौरे से वापस लौटे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने माना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुआ है। मुख्यमंत्री के नाते मुलाकात होती रहती है। चुनाव के संबंध में यहां पर बातचीत होगी। चुनाव की तैयारी तेजी से चल रही है।…..पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि पेपर लीक मामले में छात्रों के साथ हुए अन्याय के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।FIR दर्ज हुआ है, दोषी बचेंगे नहीं।
राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा किए, कितना असर हुआ आपके सामने है. अब न्याय यात्रा निकले हैं. उनके कई लोग पार्टी छोड़ रहे हैं, उनके साथ न्याय हो जाए. वहीं अपनी सरकार के पहले बजट पर कहा कि इंतजार करिए, बहुत अच्छा बजट होगा।