December 24, 2024

भारी उत्साह : महतारी वंदन योजना में दो दिनों में 63 हजार 639 महिलाओं ने भरा आवेदन

0
huy-950x500

कलेक्टर  आकाश छिकारा के निर्देशानुसार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से सभी पंचायतों में सर्वे कर फार्म भरवाए जा रहें है। इसके साथ सभी पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों में शिविर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मैदानी अमलों के माध्यम से सर्वे कर ऑफलाइन आवेदन भरवा रहें है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं में फार्म भरने में काफी उत्साह देखा जा रहा है। जिले में महतारी वंदन योजना के अंतर्गत दो दिनों 63 हजार 639 महिलाओं ने आवेदन भरा है जो प्रदेश में अव्वल रहा।

उल्लेखनीय है कि महतारी वंदन योजना के लिए छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी एवं विवाहित महिला पात्र होगें। आवेदन के कैलेण्डर वर्ष अर्थात् जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा है, उस वर्ष की 1 जनवरी को विवाहित महिला की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिला भी योजना के लिए पात्र है। योजना अंतर्गत पात्र महिला को प्रतिमाह 1000 रुपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। सामाजिक सहायता कार्यक्रम, विभिन्न पेंशन योजनाओं से पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को 1000 रुपए से कम पेंशन राशि प्राप्त होने से शेष अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed