December 23, 2024

अवैध अतिक्रमण लगातार बुलडोजर की कार्यवाही जारी, होटल, पान ठेला समेत 46 दुकान और समाजिक भवन की बॉड्रिवाल को प्रशासन ने तोड़ा

0
WhatsApp-Image-2024-02-05-at-1.02.50-PM-e1707118792890

 छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही जिला प्रशासन द्वारा बुलडोजर कि कारवाई लगातार जारी है, बुलडोजर के जद में आने वाली तमाम अवैध कब्जा पर बुलडोजर चलाया जा रहा है वहीं आज सुबह तड़के सात बजे बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ जिला प्रशासन व नगरीय प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर कलेक्टर कार्यालय मार्ग स्थित भोजली तलाब के किनारे बने होटल, पान ठेला, स्टेशनरी दुकान समेत विभिन्न 46 दुकान और मुस्लिम समाजिक भवन के बॉड्रिवाल पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया, इस कार्यवाही में प्रभारी कलेक्टर संदीप अग्रवाल, एसडीएम, तहसीलदार, नगरपालिका सीएमओ, एडिसन एसपी समेत राजस्व व नगरपालिका की टीम और भारी पुलिस बल मौजूद रहीं, कारवाई को लेकर पीड़ित पक्ष मुस्लिम समाज के अध्यक्ष ने कहा कि समाज किसी भी तरह का अवैध कब्जा नहीं किया था, पूर्ववर्ती सरकार में जिस तरहा जिलेभर के सभी समाज को समाजिक भवन दिया गया था उसी मुस्लिम समाज को भी भवन दिया गया था और भवन निर्माण का कार्य एजेंसी पीडब्ल्यूडी विभाग और बॉड्रिवाल का निर्माण को नगरपालिका कार्य एजेंसी थी जिस निर्माण को स्वयं प्रशासन ने करवाया था तो समाज कैसे अवैध कब्जा कर सकता है, शासन ने राशि दिया और प्रशासन ने निर्णय कराया अब प्रशासन ने ही शासकीय निर्माण को अवैध कब्जा बताकर तोड़ रही है इस तरह कि कार्यवाही समझ से परे है।

वहीं नगरपालिका सीएमओ का कहना है कि शहर में जहां-जहां अवैध कब्जा है वहां प्रशासन खाली कराने कि कार्यवाही कर रही है. आज भोजली तालाब के पास के अवैध कब्जा को हटाया जा रहा है, जिसमें शासन द्वारा दिए मुस्लिम समाजिक भवन भी शामिल जिसका बॉड्रिवाल तोड़ा गया है। वहीं पत्रकार द्वारा प्रशासन के द्वारा निर्माण को तोड़ने के सवाल पर सीएमओ ने कहा कि विधायक निधि व सांसद निधि का जो निर्णय कराया जाता है वहां शासकीय भूमि पर ही कराया जाता है नजलू विभाग द्वारा जब जांच किया गया तो नजूल भूमि पाया गया इसलिए नजूल विभाग द्वारा कारवाई कि जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed