पूर्व मंत्री के घर IT की कार्रवाई पूरी, सबूत के तौर पर साथ ले गई कई दस्तावेज
छत्तीसगढ़ के पूर्व खाद्यमंत्री अमरजीत भगत (Amarjeet Bhagat) के सभी ठिकानों पर 5 दिन लगातार आईटी (Income tax department) द्वारा की जा रही की कार्यवाही अब खत्म हो गई है। बताया जा रहा है कि रायपुर सरगुजा स्थित ठिकानों से जांच के बाद आयकर की टीमें बड़ी संख्या में दस्तावेज समेत कंप्यूटर सीपीयू लेकर वापस लौटी है।
पूर्व मंत्री भगत के ठिकानों से अब तक 2 करोड़ से अधिक नगद रकम की बरामदगी हो चुकी है। वहीं आईटी की टीम सभी ठिकानों का खुलासा कर अब वापस लौट गई है। आशंका जताई जा रही है कि रेड पूरी होने के बाद कई अहम खुलासे और हो सकते हैं। वहीं टीम ने भगत के करीबी एक कारोबारी राजू अग्रवाल के घर को सील कर दिया है।
आपकों बता दें कि पूर्व खाद्य मंत्री के अलग-अलग ठिकानों पर आईटी की टीम ने दबिश दी थी, जिसमें उनके अंबिकापुर निवास सह कार्यालय, रायपुर का निवास, सीतापुर कार्यालय, पाइप फैक्ट्री शामिल थे।