रायपुर सेंट्रल जेल में दबंगई, कैदी को बुरी तरह पीटा, पिटाई के बाद बंदी ने बयां किया दर्द
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल के अंदर का मारपीट का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो मारपीट के बाद एंड्रॉयड फोन से बनाया गया है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल के अंदर का मारपीट का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो मारपीट के बाद एंड्रॉयड फोन से बनाया गया है, जिसमें मार खाने वाला कैदी का नाम मुकेश बनिया बताया जा रहा है यह वीडियो कुछ दिन पुराना है। वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल होने के बाद जेल में हड़कंप मच गया है और मुकेश को आनन-फानन में दुर्ग जेल शिफ्ट कर दिया गया है। बता दें कि इससे साफ पता चलता है कि जेल के अंदर एंड्रॉयड फोन बाकायदा चलाए जा रहे हैं।