20 लाख रुपए के अवैध गांजे के साथ दो आरोपी को नगरनार पुलिस ने किया गिरफ्तार
संवाददाता – विजय पचौरी
जगदलपुर – नगरनार पुलिस को एक बार फिर कामयाबी मिली है 400 किलो अवैध गांजे के साथ उत्तर प्रदेश और पंजाब के रहने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश पर लगाता गांजा तस्करों पर पुलिस शिकंजा कसती जा रही है छत्तीसगढ़ से लगे राज उड़ीसा में गांजे की बेशुमार खेती की जाती है और यहां गांजा बहुत ही कम दाम में मिल जाता है जिसे लेने कई प्रदेश के लोग ओडिसा पहुंचते हैं और छत्तीसगढ़ के रास्ते अन्य राज्य ले जाने की कोशिश करते हैं आज भी मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो लोग एक ट्रक में 400 किलो गांजा लेकर छत्तीसगढ़ के रास्ते दूसरे प्रदेश जाने की फिराक में है सूचना मिलते ही नगरनार शिव शंकर गेंदले ने एक टीम को धनपूंजी नाका के पास बैरिकेड लगाकर सभी गाड़ियों की चेकिंग करना शुरू किया चेकिंग के दौरान एक 12 चक्का ट्रक से 400 किलोग्राम अभय गांजा बरामद किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये आंकी गई है यदि गांजा छत्तीसगढ़ के रास्ते दूसरे प्रदेश पहुंच जाता तो इसकी कीमत करोड़ों में होती दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस 20 ख के तहत मामला पंजीबद्ध किया दोनों लोगों को आज न्यायालय में पेश किया गया न्यायालय ने दोनों लोगो को जेल भेज दिया है।