नक्सली हमले में घायल जवानों से मिलने बालाजी हॉस्पिटल पहुंचे सीएम साय, डॉक्टरों को बेहतर इलाज के दिए निर्देश….
सुकमा जिले के ग्राम टेकलगुडम में पुलिस नक्सली मुठभेड़ (police naxalite encounter) में 3 जवान शहीद और 14 जवान घायल हुए है. वहीं 6 नक्सली भी मारे गए हैं. मुठभेड़ में घायल 8 जवानों का सिलगेर कैंप में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर किया लाया गया है. घायल जवानों को एयरपोर्ट से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायण अस्पताल, और मोवा स्थित बालाजी अस्पताल लाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा.
वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय घायल जवानों को देखने बालाजी हॉस्पिटल पहुंचे है, जहाँ सीएम ने जवानों ने मुलाकात कर हालचाल जाना और डॉक्टरों को जवानों के बेहतर इलाज के निर्देश भी दिए है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और वन मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद थे.
आपकों बता दें कि 7 जवानों को मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सीआरपीएफ कोबरा 201 बटालियन के जवान रावत ओमप्रकाश, मलकीत सिंह, टी मधु कुमार और अविनाश शर्मा को रायपुर के नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज शुरू हो गया है.