नक्सलियों ने जवानों पर तड़ातड़ बरसाईं गोलियां, 3 जवान शहीद-14 घायल, एयरलिफ्ट कर पहुंचाया रायपुर
छत्तीसगढ़ के सुकमा से बड़ी खबर है. यहां जवानों और नक्सलियों के बीच भारी गोलीबारी हुई. गोलीबारी में 3 जवान शहीद हो गए, जबकि, 14 जवान घायल हैं. इस मुठभेड़ में 4 जवानों को गोली लगी. एक जवान को बुलेट लगी, जबकि बाकी जवान बीजीएल (देशी बम) के छर्रे से घायल हुए. घायल जवानों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया गया. जवानों का इलाज रायपुर में किया जाएगा. बता दें, 30 जनवरी को कोबरा और एसटीएफ ने नक्सलियों के कोर इलाके में दस्तक दी. उनकी दस्तक होते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. दरअसल, नक्सली नहीं चाहते कि सुरक्षाबल इस इलाके में कैंप स्थापित करें. जिस जगह मुठभेड़ हुई वो वही जगह है जहां 22 जवान शहीद हुए थे.