कोरोना काल के दौरान रोजगार देने वाले योद्धाओ का स्वजम ने किया सम्मान,स्वदेशी जागरण मंच द्वारा अर्थ एवम रोजगार सृजक हुआ सम्मान समारोह
रायपुर – स्वदेशी जागरण मंच छत्तीसगढ़ प्रान्त द्वारा स्वर्गीय दत्तोपन्त ठेंगड़ी राष्ट्रीय स्वालम्बन सम्मान का कार्यक्रम स्वदेशी भवन में वर्चुअल वेबिनार के माध्यम से सम्पन्न हुआ। अर्थ एवम रोजगार सृजक सम्मान कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अजय पत्की राष्ट्रीय सह संयोजक स्वदेशी जागरण मंच नागपुर से वेबिनार के माध्यम से जुड़े। इसी तरह कार्यक्रम के अतिथि प्रेमशंकर सिदार प्रान्त प्रचारक राष्ट्रीय स्वयम सेवक संघ जागृति मण्डल प्रान्त मुख्यालय से जुड़े और वेबिनार के माध्यम से प्रान्तभर से जुड़े कार्यकर्ताओ को सम्बोधित भी किया। स्वदेशी भवन में सम्पन्न कार्यक्रम में जिसमे प्रदेशभर से चुनिंदा ऐसे व्यक्तियों का चयन किया गया। जिन्होंने इस महामारी कोरोना काल मे भी स्वयम के लिए अर्थ का सृजन करते हुए अन्य व्यक्तियो को रोजगार देते हुए उनके परिवार को इस संकट के समय सहयोग दिया परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी निभाई और ऐसे कठिन समय मे उन्हें रोजगार से जोड़े रखा।अपने कार्य को चालू रखकर अपने कर्मचारियों को वेतन देते रहे साथ ही किसी कर्मचारी का रोजगार नहीं छीना ऐसे व्यक्तियों का सम्मान हुआ – सुखदेव देवांगन (न्यू लुक टेलर), श्रीमती विजयालक्ष्मी सोनी (हमर कलेवा), विनय भार्गव (ग्वाला प्रोडक्टस), संदीप मेश्राम (संजीवनी एक्वा) बिलासपुर, प्रमोद कुमार कश्यप् (माँ पंचगव्य अनुसंधान केन्द्र, राजनांदगांव), सारडा डेयरी एंड फुड प्रोडक्टस लिमिटेड, रायपुर (वचन उत्पाद) इन सभी स्वावलंबी योद्धाओं का वर्चुअल वेबीनार के माध्यम से स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक मोहन पवार के द्वारा शाॅल एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
स्वदेशी जागरण मंच द्वारा अर्थ एवम रोजगार सृजक सम्मान समारोह प्रान्त के जिलो में वर्चुअल माध्यम से अबतक 17 स्थानों में सम्पन्न हुआ है जिसमे छोटे उद्द्मियो के साथ ही स्वदेशी वस्तुओं के प्रचार प्रसार को भी इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रचारित किया गया आगामी दीपावली त्योहार में देसी दियो के प्रचार विक्रय को प्रोत्साहित करने देसी झालर लाइट और स्वदेश में निर्मित फटाखो की बिक्री को प्रोत्साहित करने स्वदेशी जागरण मंच अभियान को गति देने वाली है अर्थ सृजक सम्मान कार्यक्रम का वृत दिग्विजय भाकरे महानगर संयोजक ने रखा एवं आभार प्रदर्शन सुब्रत चाकी (प्रांत संपर्क प्रमुख), ने किया कार्यक्रम का संचालन अमरजीत सिंह छाबड़ा(प्रांत प्रचार-प्रसार प्रमुख) ने किया। इस वर्चुअल वेबीनार में तकनीकी सहायक देवदत्त आर्या(जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख) के सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ वर्चुअल संगोष्ठी में छत्तीसगढ़ प्रांत से स्वदेशी जागरण मंच की प्रांत महिला प्रमुख श्रीमती अरुणा दीक्षित, बिलासपुर जिला संयोजक डॉ सुशील श्रीवास्तव, राजनांदगांव से राष्ट्रीय कार्यपरिषद के सदस्य नरेंद्र ठाकुर, जिला संयोजक राजकुमार शर्मा एवं अन्य स्वदेशी कार्यकर्ता पूरे प्रदेश से उपस्थित थे। स्वदेशी भवन शांति नगर कार्यक्रम स्थल से जी.आर.जगत, देवदत्त आर्य, अमित डोये, प्रवीण साहू ,अश्विन प्रभाकर, सौम्या तोपखानेवाले ,राहुल देव पंत, तृप्ति चैहान, विकास तांडेकर, विष्णु वर्मा, बलदेव देवांगन, राजू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।