दुर्ग में डायरिया प्रकोप जारी; कल तीन मरीज मिले, अब मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 118
जिले के खुर्सीपार स्थित गौतम नगर में डायरिया का प्रकोप लगातार जारी है, कल तीन मरीज मिले, इस तरह अब तक 118 मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से एक वृद्ध महिला की मौत हो चुकी हैं। बता दें कि पहले से ही 4 मरीज अस्पताल में दाखिल हैं, पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया हैं, वही गौतम नगर में पानी की आपूर्ति बंद कर दिया गया है, निगम प्रशासन द्वारा टैंकर के माध्यम से पानी सप्लाई किया जा रहा है।
भिलाई के खुर्सीपार स्थित गौतम नगर में पिछले 6 दिनों से डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है, अब तक 118 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमें लगभग 6 मरीज अस्पताल में रहकर इलाज करवा रहे हैं, तो बाकी लोगों का घर पर ही इलाज जारी है, दरअसल जिले के स्वास्थ्य महकमें में डेंगू मलेरिया डायरिया तथा पीलिया के मामले को लेकर भिलाई का कैंप और खुर्सीपार के कुछ इलाको को सबसे ज्यादा संवेदनशील क्षेत्र के तौर पर घोषित कर रखा है।
डायरिया के मरीज मिलने के बाद अब नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही है, मितानिनों द्वारा भी घरों में सर्वे के दौरान लोगों को उल्टी दस्त से पीड़ित लोगों की सूची बनाई जा रही है, तो वहीं आसपास के घरों में क्लोरीन टैबलेट भी बांटी जा रही है, लोगों को पानी को उबालकर पीने की जा रही है, तो वहीं आसपास के घरों में साफ सफाई की व्यवस्था भी जां रही है, मोबाइल मेडिकल यूनिट को भी इलाकों में तैनात किया गया है।
आपको बता दें कि शासन की तीन-तीन योजनाओं और 450 करोड़ खर्च होने के बाद भी क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप जारी है। क्षेत्र में लोग फिल्टर प्लांट से आने वाले पानी से कभी बदबू व बदरंग आने की शिकायत करते हैं। इस वजह से इसका उपयोग केवल निस्तारी के लिए करते हैं। वहीं बोरिंग के पानी को पीने के लिए उपयोग किया जा रहा है। निगम के फिल्टर प्लांट के पानी पर लोगों को भरोसा ही नहीं है। निगम ने गौतम नगर में बोरिंग से पानी की आपूर्ति को बंद किया है।
वही दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि गौतम नगर में पानी का सैंपल लिया गया है, सैंपल को बीआईटी कॉलेज और पीएचई विभाग को बोला गया है, जल्दी पानी की समस्याओं को दूर किया जाएगा।