कांग्रेस की हार पर रार, समीक्षा बैठक में नेताओं का फूटा गुस्सा, पदाधिकारियों ने कहा – हमारी ही सरकार में नहीं हुआ काम
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (chhattisgarh assembly elections) में मिली हार को लेकर शनिवार को कांग्रेस भवन में कांग्रेस की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में शामिल संयुक्त महामंत्री और प्रदेश सचिवों ने कुछ मंत्रियों और पार्टी के नेताओं के खिलाफ ही जमकर गुस्सा निकाला। बैठक में पूर्व विधायक प्रेमसाय सिंह टेकाम, शंकुतला साहू, लक्ष्मी ध्रुव, विनोद सेवन चंद्राकर, शिशुपाल सोरी, चन्द्रदेव राय समेत पूर्व विधायक शामिल रहे।
बैठक को लेकर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के संयुक्त महामंत्री और प्रदेश सचिवों ने जमकर भड़ास निकाली। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पदाधिकारियों ने कहा- चुनाव के दौरान जमकर गद्दारी हुई है। पदाधिकारियों ने भीतरघात की शिकायत करते हुए इसी को हार का असली कारण बताया।
शिकायतो पर नोटिस देने के साथ की कार्यवाही की गई : बैज
वहीं पदाधिकारियों की यह बैठक खत्म होने के बाहर निकलकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बताया कि पीसीसी में चार बैठक हुई है बैठक में सकारात्मक बातें हुई, प्रमुख रूप से संगठन की मज़बूती डोनेट फ़ार देश और नागपुर में होने वाले रैली में सहभागिता निभाने पर चर्चा हुई हैं। पदाधिकारियों से विधानसभा चुनाव में कमी भी रही उसके बारे में चर्चा की गई। हमने ज़िला ब्लॉक पदाधिकारीयो से कहा हैं कोई अपनी बात रखना चाहते है अपनी बातें रख सकते हैं, उनसे कभी भी मिल सकते है, चुनाव के दौरान आई शिकायतो पर नोटिस देने के साथ की कार्यवाही की गई हैं।
जिला और विधानसभावार भी होगी समीक्षा
भीतरघात की शिकायतों को लेकर बोले पीसीसी चीफ ने कहा कि, कुछ शिकायतें मिली हैं, आगे और चर्चा की जा रही है। हमारे प्रभारी जिलों और विधानसभाओं में बैठक लेंगे। श्री बैज ने कहा कि, हार के कारणों की समीक्षा का दौर अभी लगातार जारी रहेगा।