किरण देव बनाए गए छत्तीसगढ़ भाजपा के नए अध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने जारी किया आदेश
जगदलपुर के विधायक किरण देव भाजपा ने नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए है. अरुण साव की डिप्टी सीएम बनने के बाद भाजपा ने यह बड़ा फैसला लिया है. इससे बास्टर के दो लोकसभा सीट समेत एयर अन्य आदिवासी सीटों को साधने के लिए ये जिम्मेदारी दी गई है.
किरण देव पहले बस्तर जिलाध्यक्ष बनने के बाद प्रदेश मंत्री, प्रदेश महामंत्री भी बनाए गए। इसी बीच साल 2009 में जगदलपुर नगर निगम के महापौर के रूप में निर्वाचित हुए, जहां उन्होंने 2014 तक अपना कार्यकाल पूरा किया। विधानसभा चुनाव के लिए टिकट देने से पहले वे भाजपा के बिलासपुर संभाग के प्रभारी के रूप में कार्य कर रहे थे।जिसका फायदा उनको मिला है.
गौरतलब है कि, भाजपा और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अब बस्तर से हैं. वहीं बस्तर में धर्मांतरण नक्सलवाद की समस्या लगातार बानी हुई है. अब किरण देव के प्रदेश अध्य्क्ष बनने से इन घटनाओं में कितना असर देखा जाएगा।