December 23, 2024

एम्बुलेंस से कर रहे थे गांजे की तस्करी, पुलिस ने मारा छापा, 364 किलो गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

0
WhatsApp-Image-2023-12-20-at-5.48.54-PM-768x347

राजधानी पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। थाना आमानाका रायपुर पुलिस ने 72 पैकेट में 364 किलो ग्राम गांजा वजनी गांजा और 1 एम्बुलेंस वाहन कमांक सी.जी.- 04/एच.डी.- 8385 जब्त किया है। जिसकी कुल कीमत करीबन 36 लाख का बताया जा रहा है।

आमानाका पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि डूमर तालाब चाणक्य स्कूल टर्निग के पास एक एम्बुलेस खड़ी है, जिसमें वाहन चालक मिलाकर चार व्यक्ति है तथा उसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा है। सूचना पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया, जिसमें तीन व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गए और वाहन चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है। वाहन चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सूरज खुंटे पिता कृष्णलाल खुंटे उम्र 22 साल साकिन ग्राम डोंगियाभाठा थाना भटगांव जिला सारंगढ़ – बिलाईगढ़ का होना बताया तथा अपने भागे हुए साथी का नाम गोलू चन्द्रा तथा अन्य दो का नाम मालूम नहीं होना बताया। वाहन को चेक करने पर उसमे 72 पैकेट ब्राऊन कलर के रेपर से सील पैक मादक पदार्थ गांजा भरा होना पाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed