कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने दिया इस्तीफा
रायपुर। प्रदेश के वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. वे छत्तीसगढ़ के पहले नेता प्रतिपक्ष और छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उनके इस्तीफे के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे फिर से बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. चुनाव के पहले भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस मे शामिल हुए थे। इसी साल मई महीने में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली थी।
बीजेपी में मुख्यमंत्री पद के रह चुके हैं दावेदार
साल 2000 में छत्तीसगढ़ के अलग राज्य बनने के बाद से जब कभी मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी की बात हुई, उनका नाम ज़रूर सुर्खियों में रहा.
नंद कुमार साय तीन बार लोकसभा के सांसद रहे. तीसरी बार सांसद चुने गए. 2009 और 2010 में राज्यसभा का सदस्य बनाया गया. राज्यसभा का कार्यकाल ख़त्म हुआ तो 2017 में उन्हें राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का अध्यक्ष बनाया गया. राजनीति के जानकारों का ये भी मानना है कि 15 साल तक उन्हें 15 साल की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में लगातार साय को राज्य की राजनीति से बाहर रखा गया.
सोमवार को ही अकलतरा के पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने दिया इस्तीफा
उल्लेखनीय है कि सोमवार को ही अकलतरा के पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी व इससे जुड़े सभी पदों से इस्तीफा दिया था। उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा था कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए मुझे जो जिम्मेदारी दी गई थी, मैंने निष्ठापूर्वक उसका निर्वहन किया। मुझे इस चुनाव में चार सीटों की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसमें नतीजा कांग्रेस के पक्ष में रहा, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की करारी हार हुई। इससे मैं काफी व्यथित हूं। इसलिए इस्तीफा दे रहा हूं।