कपड़ा कारोबारी के बेटे सोहेल के अपहरण मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार,आरोपी किडनैपर ने फेसबुक पर लड़की के नाम से बनाई थी फर्जी आईडी,अपहरण कर मांगी थी 30 लाख की फिरौती
रायपुर – राजधानी में बदमाशों ने बुधवार देर रात एक कारोबारी के बेटे का अपहरण कर लिया। इसके बाद परिजनों से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी फरार हो गया। मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ओसीएम चौक, अहमदी कॉलोनी निवासी मोहम्मद यूनुस कारोबारी हैं। उनका बेटा सोहेल बुधवार रात घर में आने की बात कहकर शंकर नगर गया था, लेकिन एक घंटे से ज्यादा समय होने के बाद भी नहीं लौटा। उसके नंबर पर कॉल करने पर कोई रिसीव नहीं कर रहा था। रात करीब 11.44 बजे सोहेल के नंबर से कॉल आया। किडनैपर ने कारोबारी के बेटे से इंस्टाग्राम में लड़की की फेक आइडी बनाकर दोस्ती की। इसी आईडी से मैसेज कर युवक को मिलने बुलाया और बुधवार की रात शंकर नगर स्थित प्रिज्म मेडिकल के सामने से अपहरण कर अपने साथ ले गए।
बदमाशो ने सोहेल को छोड़ने की एवज में 30 लाख रुपयों की मांग रखी। इस पर परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया। सूचना मिलने पर पुलिस के उच्चाधिकारियों सहित साइबर सेल की टीम एक्टिव हो गई। रात में ही बदमाशों को पकड़ने की योजना तैयार की गई और उनकी घेराबंदी को लेकर अलग-अलग टीम तैयार कर ली गई।
बदमाशों ने फिरौती की रकम देने के लिए वालफोर्ट सिटी के पास भाठागांव बुलाया। इसके बाद परिवार का सदस्य बनकर पुलिसकर्मी पहुंच बताई गई जगह पर पहुंच गया इसी दौरान कार से रुपए लेने पहुंचे आरोपी मौदहापारा निवासी आमीन अली तो पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया और पूछताछ शुरू की।
पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने घटारानी मार्ग स्थित जंगल में घेराबंदी की। आरोपियों को वाहन चिन्हित किया, लेकिन भनक लगने से वह स्विफ्ट कार से भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो रास्ते में एक आरोपी चलती कार से कूदकर भाग निकला। जबकि कार में सवार अन्य बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया और सोहेल को उनके चंगुल से बचा लाए।