राज्य में बदलेगा किसान ऋण पुस्तिका का नाम, मुख्यमंत्री ने मांगा नए नाम पर सुझाव, मिलेगा पुरस्कार
छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में किसान ऋण पुस्तिका का नाम बदलने की तैयारी कर रही है
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में किसान ऋण पुस्तिका का नाम बदलने की तैयारी कर रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों से नए नाम पर सुझाव मांगे हैं। जिस किसान के सुझाव को स्वीकृत किया जाएगा, उसे एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान सभी के लिए सोचता है, इसलिए अन्नदाता कहलाता है।