आईटी कंपनी के कर्मचारी से ठगी, शातिर ने किया 2 लाख पार
बिलासपुर में बिजली बिल अपडेट करने के नाम से मोबाइल में मैसेज भेजकर साइबर फ्रॉड कर बैंक अकाउंट से दो लाख रुपए पार कर दिया गया।
बिलासपुर। बिलासपुर में बिजली बिल अपडेट करने के नाम से मोबाइल में मैसेज भेजकर साइबर फ्रॉड कर बैंक अकाउंट से दो लाख रुपए पार कर दिया गया। ठग ने आईटी कंपनी के युवक के मोबाइल पर लिंक भेजा, जिसे खोलकर अपडेट करते ही वह ठगी का शिकार हो गया। युवक की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। सरकंडा के श्रीसदन निवासी नितिन जैन ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि वह पुणे में आईटी कंपनी में जॉब करता है। फरवरी 2023 से वर्क फ्रॉम होम में ऑनलाइन काम कर रहा है। इस दौरान उसके मोबाइल पर बिजली बिल अपडेट के नाम से एक मैसेज आया, जिसमें बिल अपडेट करने के लिए लिंक भेजा गया था।
युवक ने लिंक खोलकर उसे अपडेट किया और अपनी गोपनीय जानकारी शेयर कर दी। इसके बाद उसके खाते से दो लाख रुपए कट गए। ठगी के शिकार युवक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।