आईपीएल के मैच में सट्टा खिलवाते दो सटोरिये गिरफ्तार
राजधानी में पुलिस ने मोबाईल फोन से आईपीएल के चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाईट राईडर्स के मैच में सट्टा संचालित करते 2 सटोरियों को गिरफ्तार किया है।
रायपुर। राजधानी में पुलिस ने मोबाईल फोन से आईपीएल के चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाईट राईडर्स के मैच में सट्टा संचालित करते 2 सटोरियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को रविवार रात सूचना मिली कि पुरानी बस्ती थाना क्षेत्रांतर्गत महराजबन्द तालाब के पास दो व्यक्तियों द्वारा मोबाईल फोन के माध्यम से आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाईन सट्टा संचालित किया जा रहा है। जिस पर पुरानी बस्ती थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया।
पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम नीतिश धीवर उर्फ पिंटू एवं कुलदीप यादव उर्फ बबलू निवासी पुरानी बस्ती का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें मोबाईल फोन को चेक करने पर मोबाईल फोन में आईडी लेकर आईपीएल के चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाईट राईडर्स के मैच ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा संचालित करना पाया गया।
जिस पर दोनों सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा संचालन में 2 नग मोबाईल फोन एवं नगदी रकम जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।