ED का छत्तीसगढ़ में बड़ा एक्शन: नेताओं, आईएएस और कोयला कारोबारी की संपत्ति अटैच
छत्तीसगढ़ में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मंगलवार को जानकारी देते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि छत्तीसगढ़ के आईएएस अफसर, दो कांग्रेसी विधायकों और कोल कारोबारी की संपत्ति सीज की गई है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मंगलवार को जानकारी देते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि छत्तीसगढ़ के आईएएस अफसर, दो कांग्रेसी विधायकों और कोल कारोबारी की संपत्ति सीज की गई है।
जानकारी देते हुए ईडी की तरफ से ट्विटर पर लिखा गया कि प्रदेश में 90 चल अचल संपत्तियों को सीज किया गया है। जिनमें लग्जरी गाड़ियां, ज्वेलरी और नगद शामिल है। कुल 51. 40 करोड़ की संपत्ति को बरामद किया गया है। यह बरामदगी आईएएस रानू साहू, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, विधायक चंद्र देव राय के पास से की गई है। यह कोल एक्सटॉर्शन स्कैम से जुड़ा हुआ मामला है। ईडी की तरफ से कहा गया है कि इस मामले में अब तक 221.5 करोड़ के आसपास की संपत्ति अटैच की जा चुकी है।