December 23, 2024

मुंबई के बाद विराट कोहली की टीम ने भी बदली अपनी जर्सी, देखें नया लुक

0
मुंबई के बाद विराट कोहली की टीम ने भी बदली अपनी जर्सी, देखें नया लुक

नई दिल्ली
विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्व वाली (RCB) की टीम इस बार नई जर्सी () में मैदान पर उतरेगी। बीते 12 साल से अपने पहले आईपीएल खिताब का इंतजार कर रही टीम इस बार इस खिताब पर कब्जा जमाने के लिए एक बार फिर पूरा जोर लगाएगी। सोमवार को इस फ्रैंचाइजी ने अपनी नई लुक वाली जर्सी को फैन्स के सामने पेश किया है।

आरसीबी ने अपने टि्वटर अकाउंट पर अपने 5 स्टार खिलाड़ियों की नई जर्सी वाली इस तस्वीर को पोस्ट कर एक कविता लिखकर इसे शेयर किया है।

नई जर्सी में आरसीबी के जो 5 स्टार खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं- उनमें सबसे आगे कप्तान विराट कोहली हैं फिर उनके पीछे दाएं-बाएं एबी डिविलियर्स और पार्थिव पटेल खड़े हैं, जबकि तीसरी पंक्ति में डिविलियर्स की पीछे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और पार्थिव के पीछे तेज गेंदबाज उमेश यादव दिखाई दे रहे हैं।

अपनी इस कविता में चैलेंजर्स ने लिखा,
‘यह समय लाल और सुनहरा पहनने का है’
चुनौतियों का सामना कर साहसिक खेल दिखाने का है
जंग के इस मदान में हम कूदेंगे
अपनी पूरी ताकत और पूरे गौरव के साथ!


इसके साथ आरसीबी ने आग का गोला और दो तलवार वाले इमोजी भी शेयर किए हैं। इस बार आरसीबी की जर्सी पर सभी स्पॉन्सर नए दिखाई दे रहे हैं। पिछले सीजन की बात करें तो यहां रॉन्ग (WROGN) आरसीबी की टीशर्ट पर मुख्य प्रायोजक था। लेकिन इस बार यहां फाइनैंस कंपनी मुथूट फिनकॉर्प नजर आ रही है।

बीते साल जर्सी की दाईं ओर छाती की पॉजिशन पर वेल्वोलाइन का ऐड होता था, जिसे इस बार ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट मिंत्रा से बदला गया है। इस तरह आरसीबी इस बार जर्सी में कई बदलाव के साथ मैदान में उतरेगी। इससे पहले मुंबई इंडियंस ने भी अपनी नई जर्सी का अनावरण सोशल मीडिया के माध्यम से किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed